दुलकर सलमान हुए कोरोना पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |21 Jan 2022 11:52 AM IST
कोरोना का कहर दुलकर सलमान हुए कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
- दुलकर सलमान हुए कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। सुपरस्टार पिता ममूटी के बाद अभिनेता दुलकर सलमान ने भी साझा किया है कि वह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है।
दुलकर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उन्हें फ्लू के हल्के लक्षण हैं और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने लिखा, मैंने अभी-अभी कोविड -19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। मैं घर पर आइसोलेट हूं और फ्लू के हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में शूटिंग के दौरान मेरे साथ निकट संपर्क में थे, कृपया अपना परीक्षण करवा लें।
अभिनेता ने सभी से मास्क लगाने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यह महामारी खत्म नहीं हुई है और हमें सतर्क रहना चाहिए। कृपया मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।
आईएएनएस
Created On :   21 Jan 2022 2:00 PM IST
Next Story