दिल्ली में बुजुर्ग को इमारत की तीसरी मंजिल से दिया धक्का, हुई मौत
- दिल्ली में बुजुर्ग को इमारत की तीसरी मंजिल से दिया धक्का
- हुई मौत
नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में एयर कंडीशनर लगाने को लेकर हुई हाथापाई के दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से 60 वर्षीय बुजुर्ग को धक्का दिए जाने के बाद गिरकर उनकी मौत हो गई। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दी।
पुलिस के अनुसार, विश्वास नगर स्थित एनएसए कॉलोनी में धर्मेंद्र ने मंगलवार को धर्मपाल को धक्का दिया था। वह नीचे जमीन पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आईपीसी की धारा 302, 452, 323, 341, 506, 109, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच में पता चला कि उसने हाथापाई के दौरान अन्य व्यक्तियों को भी उकसाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   16 Sept 2020 6:00 PM IST