निर्देशन करना चाहती हैं एले फैनिंग
लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)। द नियोन डेमन और मेलफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ डेविल में अपने किरदारों के लिए मशहूर अभिनेत्री एले फैनिंग निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहती हैं।
एले ने वैरायटी डॉट कॉम को बताया, यह कुछ ऐसा है जिसे करने का मेरा बहुत मन है। बस एक सही कहानी की तलाश है। क्या यह कुछ ऐसा होग जिसे आप बताना चाहती हैं? क्या यह निजी अनुभवों पर आधारित होगा या नहीं? क्या आप इसकी कहानी लिखने जा रही है या नहीं? कई सारे सवाल हैं, लेकिन इतना निश्चित जरूर है कि मैं एक दिन निर्देशन में बिल्कुल आऊंगी।
उन्होंने क्वॉरेंटाइन की इस अवधि में अपनी दिनचर्या के बारे में भी बताया।
एले कहती हैं, मैं अपनी बहन (डकोटा फैनिंग) के साथ रह रही हूं और मेरी मां व मेरी दादी खूब सारे पकवान बनाती हैं और बेकिंग करती हैं। मेरी बहन चित्रकारी सहित ऐसी ही कई सारी बेहतरीन चीजें कर रही हैं। हम क्रिएटिव होते जा रहे हैं। इसके साथ ही मैं फिल्म टॉप गन के पोस्टर पर एक जिगसॉ पजल को सुलझा रही हूं।
Created On :   9 May 2020 11:00 AM IST