टॉक शो के स्थगित होने से ऊब रहीं एलेन

Ellen bored of talk show postponement
टॉक शो के स्थगित होने से ऊब रहीं एलेन
टॉक शो के स्थगित होने से ऊब रहीं एलेन
हाईलाइट
  • टॉक शो के स्थगित होने से ऊब रहीं एलेन

लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। कॉमेडियन व मेजबान एलेन डीजेनरेस का कहना है कि उनका हिट टीवी टॉक शो कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित हो गया है, जिससे वह काफी ऊबाऊ महसूस कर रही हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में द एलेन डीजेनरेस शो के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि शो बिना लाइव दर्शकों के आयोजित होगा, लेकिन फिर शुक्रवार को स्टार ने घोषणा की कि शो के प्रोडक्शन को अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए डीजेनरेस ने लिखा, हाय। मैं फिर से। कुछ और विचार के बाद मैंने 30 मार्च तक प्रोडक्शन स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम सिर्फ यह सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी स्वस्थ रहें।

उन्होंने आगे लिखा, मुझे आपसे बेहद प्यार है दोस्तों और आप सबके पास वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मैं अभी से ऊबने लगी हूं।

Created On :   15 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story