नए वीडियो में खास अंदाज में कैटवॉक करती नजर आईं एली

Ellie was seen in the catwalk in a special style in the new video
नए वीडियो में खास अंदाज में कैटवॉक करती नजर आईं एली
नए वीडियो में खास अंदाज में कैटवॉक करती नजर आईं एली

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री एली अबराम अपने साझा किए गए एक नए वीडियो में बालों को लहराते हुए कैटवॉक करती नजर आईं।

एली ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया, जिसमें वह ऑलिव ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट और एक सिल्वर क्रॉप टॉप में नजर आईं।

वीडियो में एली को अपने बंधे हुए बालों को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में खोलते हुए कैटवॉक करते हुए देखा गया।

अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब फोन बजता है और दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मैं राहुल बोल रहा हूं..तब मैं : .. हैशटैगएलीअबराम हैशटैगयोर्सट्रुली हैशटैगलवस्टोरी।

इससे पहले एली ने डांस करते हुए एक वीडियो को साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस तरह से मैं नकारात्मकता को दूर रखती हूं।

एली सोशल मीडिया पर निंरतर वीडियो वगैरह साझा कर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का मनोरंजन करती रहती हैं।

एली आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्मकार मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म मलंग में नजर आई थीं और खबरों के मुताबिक, आने वाले समय में वह रूह अफ्जा में नजर आएंगी।

Created On :   11 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story