एक्ट्रेस सुजाता का निधन, इंग्लिश विंग्लिश में निभाया था श्रीदेवी की बहन का रोल 

एक्ट्रेस सुजाता का निधन, इंग्लिश विंग्लिश में निभाया था श्रीदेवी की बहन का रोल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । फिल्म "इंग्लिश विंग्लिश" में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर चुकी एक्ट्रेस सुजाता कुमार का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। सुजाता मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थीं । सुजाता डायरेक्टर शेखर कपूर की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन थीं । सुचित्रा ने अपनी बहन के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए शेयर की है।

सुचित्रा ने लिखा, "सुजाता कुमार अब नहीं रही। सुजाता ने 19 अगस्त 2018 को रात 11.26 मिनट पर अंतिम सास ली। आज (20 अगस्त) दोपहर 11 बजे सुजाता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। लाइफ अब कभी पहले की तरह नहीं रहेगी।" 

 

 


 

Created On :   20 Aug 2018 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story