भूगोल के साथ परेशानी में उलझीं ईशा गुप्ता
- भूगोल के साथ परेशानी में उलझीं ईशा गुप्ता
मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि वह इस वक्त जियोग्राफी को लेकर कन्फ्यूज हैं।
ईशा ने ट्वीट करते हुए कहा, क्या कोई मुझे बता सकता है कि दिल्ली कहां स्थित है? मैं जियोग्राफी को लेकर अभी कन्फ्यूज हूं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हैंगओवर अभी तक है क्या?
इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, भाई हैंगओवर तो हमारे पड़ोसियों को हुआ है शायद..अगर आप नहीं समझ रहे हैं कि मैं किस विषय पर बात कर रही हूं, तो चुप रहें..जय हिंद।
अभिनय की बात करें, तो ईशा आखिरी बार वेब शो रिजेक्टएक्स2 में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आई थीं।
सीरीज का दूसरा सीजन गोल्डी बहल द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जिसमें मासि वली, अनीशा विक्टर, साधिका स्याल, आयुष खुराना, रिधि खाखर, प्रभनीत सिंह, पूजा शेट्टी और तन्वी शिंदे के अलावा ईशा और सुमित व्यास भी हैं।
Created On :   14 July 2020 8:00 PM IST