इवा मेंडेस ने उन्हें वयस्क कहने पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Eva Mendes retorts trolls for calling them adults
इवा मेंडेस ने उन्हें वयस्क कहने पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
इवा मेंडेस ने उन्हें वयस्क कहने पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
हाईलाइट
  • इवा मेंडेस ने उन्हें वयस्क कहने पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

लॉस एंजेलिस, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री इवा मेंडेस की एक हालिया तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि वह अब बूढ़ी हो रही हैं। स्वाभाविक रूप से इवा को यह बात पसंद नहीं आई।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए हेयर कट की एक तस्वीर साझा की जिसे लेकर लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी।

इस पर अभिनेत्री ने कहा, हां आप सही हैं। ईश्वर का शुक्र है कि मैं बूढ़ी हो रही हूं और अब भी यहां हूं। जल्द ही मैं 46 साल की हो जाऊंगी और मेरी उम्र बढ़ रही है इसके लिए मैं आभारी हूं। आपको क्या लगा कि आपकी इस टिप्प्णी से मुझे बुरा लगेगा? मुझे नहीं लगा बल्कि इसने तो मुझे आभार महसूस कराया। शुक्रिया मुझे याद दिलाने के लिए कि मैं आज भी सक्रिय हूं और अपनी जगह पर बनी हुई हूं।

Created On :   2 Feb 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story