हर किरदार में अपना सबकुछ लुटाने की है चाह : ईशान खट्टर

Every character wants to loot everything: Ishaan Khattar
हर किरदार में अपना सबकुछ लुटाने की है चाह : ईशान खट्टर
हर किरदार में अपना सबकुछ लुटाने की है चाह : ईशान खट्टर
हाईलाइट
  • हर किरदार में अपना सबकुछ लुटाने की है चाह : ईशान खट्टर

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ईशान खट्टर एक अभिनेता के तौर पर निरंतर अपना विकास करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि उनकी चाह हर किरदार में अपना सबकुछ लुटा देने की है।

ईशान ने आईएएनएस को बताया, मुझे नहीं पता कि मैंने खुद में विकास होते हुए देखा है या नहीं, मैं बस निरंतर प्रयास करता रहता हूं। मेरी चाह हर किरदार में अपना सब कुछ लुटाने की है, ताकि उस दुनिया में मैं पूरी तरह से खो जाऊं और अपने चरित्र के साथ न्याय कर सकूं।

ईशान के पास अभी तीन फिल्में हैं - एक्शन फिल्म खाली पीली, हॉरर कॉमेडी फोन भूत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म पिप्पा।

वह कहते हैं, मेरे लिए हर फिल्म में काम करने का अनुभव भिन्न रहा है। हर किरदार, हर फिल्म एक-दूसरे से अलग रही है इसलिए मुझे काम करने में काफी मजा आया है। मुझे यह भिन्नता काफी पसंद आई है। मैं आने वाले समय में भी इसे जारी रखना चाहता हूं। करियर में शुरू की दो फिल्में करने के बाद एक लंबा ब्रेक था। मैंने एक साल के भीतर बारी-बारी से इन फिल्मों की शूटिंग पूरी की।

उन्होंने आगे बताया, इसके बाद मैं किसी ऐसी फिल्म में शामिल नहीं हुआ जिसके लिए एक से डेढ साल देने की जरूरत पड़े। अपने मन मुताबिक कहानी के लिए मुझे थोड़ा इंतजार करना पड़ गया।

ईशान ने कहा कि उन्होंने ए सूटेबल बॉय को एक ही शेड्यूल में पूरा करने में कामयाब रहे और फिर खाली पीली में काम शुरू किया।

ईशान लोगों द्वारा अपनी इन्हीं फिल्मों के देखे जाने को लेकर काफी रोमांचित हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   6 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story