सोनाक्षी संग काम करने के लिए रोमांचित हूं : गुलशन देवैया

Excited to work with Sonakshi: Gulshan Devaiya
सोनाक्षी संग काम करने के लिए रोमांचित हूं : गुलशन देवैया
सोनाक्षी संग काम करने के लिए रोमांचित हूं : गुलशन देवैया
हाईलाइट
  • सोनाक्षी संग काम करने के लिए रोमांचित हूं : गुलशन देवैया

मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। मर्द को दर्द नहीं होता के अभिनेता गुलशन देवैया रीमा कागदी की सीरीज फॉलेन में कलाकारों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि वह अपने नए सहकर्मियों-विजय वर्मा, सोहम शाह और सोनाक्षी सिन्हा संग काम करने के लिए बेहद रोमांचित हैं।

फिल्म में वह एक पुलिस के किरदार में हैं और उनका इस बारे में कहना है कि इससे बचपन में फिल्म में पुलिस बनने का उनका सपना पूरा हो गया।

गुलशन ने कहा, यह एक क्राइम थ्रिलर है जो राजस्थान के अंदरूनी हिस्से में पुलिस के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है। आखिरकार पर्दे पर पुलिस बनने की मेरे बचपन की ख्वाहिश पूरी हो गई। हम इसे फिल्माने की प्रक्रिया पर पिछले करीब दो महीने से काम कर रहे हैं जिसमें अभ्यास, कार्यशाला, विषय पर चर्चा, मेकअप टेस्ट इत्यादि कई सारी चीजें शामिल थीं।

उन्होंने आगे कहा, मैं अपने नए बेहतरीन सहकर्मियों विजय, सोहम और सोनाक्षी संग काम करने के लिए बहुत रोमांचित हूं।

Created On :   2 Feb 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story