सूर्यवंशी के ट्रेलर में नजर आया धमाकेदार एक्शन
- सूर्यवंशी के ट्रेलर में नजर आया धमाकेदार एक्शन
मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर आखिरकार सोमवार की सुबह को जारी कर दिया गया। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मुंबई को आतंकी हमलों से बचाने के लिए अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन एक साथ आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि इसमें खूब, एक्शन, ड्रामा, भावनाएं और हंसी मजाक है। वहीं फिल्म में धार्मिक एकता को भी दिखाया गया है।
फिल्म में अक्षय ने एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया है, जो मुंबई हमले को लेकर आतंकवादियों के साजिश को नाकाम करने की कोशिश में हैं। वहीं अजय और रणवीर फिल्म में अपने पुराने पुलिस किरदार को ही दोहरा रहे हैं।
एक दृश्य में अक्षय बोल रहे हैं, मुंबई पुलिस पासपोर्ट पर धर्म देख कर गोली नहीं चलाती, क्रिमिनल रिकॉर्ड देख कर ठोकती है।
वहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ फिल्म में वीर सूर्यवंशी की पत्नी का किरदार निभा रही है।
यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।
Created On :   2 March 2020 5:30 PM IST