आयुष्मान के वन-लाइनर शायरी से प्रशंसक प्रभावित

Fans impressed by Ayushmanns one-liner shayari
आयुष्मान के वन-लाइनर शायरी से प्रशंसक प्रभावित
आयुष्मान के वन-लाइनर शायरी से प्रशंसक प्रभावित
हाईलाइट
  • आयुष्मान के वन-लाइनर शायरी से प्रशंसक प्रभावित

मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के अगले दिन सोशल मीडिया पर अभिनेता आयुष्मान खुराना की वन-लाइनर शायरी से उनके प्रशंसक काफी प्रभावित होते नजर आए।

दिवाली के दूसरे दिन के खालीपन और सूनेपन को अपने शब्दों से जाहिर करते हुए आयुष्मान ने अपने ट्वीट में लिखा है, तुम दिवाली के अगले दिन का खालीपन हो।

सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी लिखी यह पंक्ति काफी पसंद आई।

किसी ने इस प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दिल्ली आइए..लोग यहां दिवाली के बाद भी पटाखे फोड़ते हैं।

एक ने ट्वीट किया, कवि आयुष्मान वापस आ गए हैं। मुझे किसी ऐसे ट्वीट की बहुत याद आ रही थी।

इससे एक दिन पहले आयुष्मान ने अपने परिवार संग दिवाली सेलिब्रेशन की झलकी प्रस्तुत की थी। तस्वीर में उनके पिता, उनकी मां, बीवी, भाई और बच्चे सभी रंग के पारंपरिक पोशाकों में सजे-धजे नजर आ रहे थे।

अभिनय की बात करें, तो आयुष्मान फिलहाल अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग में व्यस्त हैं और महामारी के दौरान सावधानी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर के बजाय होटल में ठहरे हुए हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story