अमरीश पुरी की 88वीं जयंती पर प्रशंसकों ने किया उन्हें याद

Fans remember him on the 88th birth anniversary of Amrish Puri
अमरीश पुरी की 88वीं जयंती पर प्रशंसकों ने किया उन्हें याद
अमरीश पुरी की 88वीं जयंती पर प्रशंसकों ने किया उन्हें याद

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी की आज 88वीं जयंती है। ऐसे में उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया तमाम पोस्ट साझा कर अपने इस चहेते सितारें को याद किया।

एक यूजर ने ट्वीट किया, भारतीय सिनेमा के सर्वकालिक महान अभिनेताओं में से एक।

किसी दूसरे ने लिखा, आपने अपने निभाए गए हर किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। जन्मदिन मुबारक हो सर, उम्मीद है कि आप एक बेहतर स्थान पर होंगे।

बधाइयों के अलावा सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मों में उनके निभाए मशहूर किरदारों के ²श्य भी साझा किए हैं।

अमरीश पुरी फिल्मों में मुख्यत: नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाते रहे हैं। मिस्टर इंडिया में उनके निभाए किरदार मोगैम्बो को लोगों द्वारा आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा करण अर्जुन, नायक और कोयला भी उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में से हैं।

वह केवल हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि कन्नड़, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषा की फिल्मों में भी नजर आए। 12 जनवरी, 2005 को इस मशहूर हस्ती ने अपनी आखिरी सांस लीं। वह उस वक्त 72 साल के थे।

Created On :   22 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story