फराह ने तैयार किया हेयरबैंड, बेटे ने उसका मास्क बना लिया

Farah dressed her hairband, son made her mask
फराह ने तैयार किया हेयरबैंड, बेटे ने उसका मास्क बना लिया
फराह ने तैयार किया हेयरबैंड, बेटे ने उसका मास्क बना लिया

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने उन से एक हेयर बैंड बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं। हालांकि उनके बेटे ने अपनी मां की इस कोशिश पर पानी फेरने नहीं दिया।

फराह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जार की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मां के बनाए इस हेयरबैंड को मास्क की तरह पहने नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा, क्या यह मास्क है?? या हेयरबैंड?? कई तरह से इस्तेमाल की जाने वाली मां के प्यार से आखिरकार यह चीज बनकर तैयार हुई! देखिए मेरा बेटा इसे पहनकर कितना खुश हो रहा है।

फराह ने हाल ही में शेफ विकास खन्ना के साथ मिलकर महिला प्रवासी मजदूरों को 72,000 सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया।

फराह फिलहाल मुंबई और विकास न्यूयॉर्क में हैं। दोनों ने फोन पर आपस में बातचीत कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया।

Created On :   21 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story