फराह खान ने दिल चाहता है का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया

Farah Khan shared an interesting anecdote of Dil Chahta Hai
फराह खान ने दिल चाहता है का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया
फराह खान ने दिल चाहता है का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया
हाईलाइट
  • फराह खान ने दिल चाहता है का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल चाहता है के गाने वो लड़की है कहां के लोकप्रिय हुकस्टेप को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है।

गाने को सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी पर फिल्माया गया था और फराह ने वीडियो के लिए रेट्रो मूड का विकल्प चुना था।

फराह खान ने कहा, मुझे याद है कि मैंने गीता (कपूर) से कहा था कि मैं गाना बजाऊंगी और तुम कुछ स्टेप करोगी। वह कुछ पक्षियों जैसा करने लगी और इसी तरह हमने अपना हुक स्टेप बनाया।

गीता ने कहा, मैंने झल्लाहट के कारण वह हुक स्टेप पेश किया था, क्योंकि मैं कुछ भी सोच नहीं पा रही थी।

फराह हाल ही में गीता और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डांसर-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर के रोमांस स्पेशल एपिसोड के लिए शामिल हुई थीं।

शो पर फराह ने कह, मुझे पता है कि मेरे तीन बच्चे हैं, लेकिन गीता मेरी पहली संतान है।

दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। गीता ने पहले फराह के सहायक के रूप में काम किया था।

एमएनएस/वीएवी

Created On :   17 Oct 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story