द स्काइ.. के ट्रेलर में बीमार बच्ची के माता-पिता बने दिखे फरहान, प्रियंका
मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास, फरहान अख्तर और जायरा वसीम अभिनीत बहु-प्रतीक्षित फिल्म द स्काइ इज पिंक की ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गई है।
शोनाली बोस द्वारा निर्देशित यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर या प्रेरक वक्ता आयशा चौधरी के परिवार पर आधारित है। आयशा की मौत साल 2015 में महज 18 साल की उम्र में हो जाती है।
तीन मिनट लंबे इस वीडियो में आपको प्रियंका और फरहान के किरदार के बीच प्यार और किस तरह वे एक परिवार बनते हैं, यह देखने को मिलेगा। इसके दूसरे हिस्से में उनकी जिंदगी में आए दुखद मोड़ के बारे में दिखाया जाएगा। जब उन्हें पता चलता है कि उनकी बेटी आयशा (जायरा) एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तब इस कठिन परिस्थिति में भी परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ बने रहते हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इस फिल्म से प्रियंका तीन साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रही हैं।
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा, जबकि रिलीज 11 अक्टूबर को होगी।
Created On :   10 Sept 2019 8:30 PM IST