इंस्टा पर साझा की गईं तस्वीरों में शानदार लग रहीं फातिमा सना शेख

Fatima Sana Sheikh looks fabulous in pictures shared on insta
इंस्टा पर साझा की गईं तस्वीरों में शानदार लग रहीं फातिमा सना शेख
इंस्टा पर साझा की गईं तस्वीरों में शानदार लग रहीं फातिमा सना शेख

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। फिल्म दंगल में प्रमुख भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों में वह काफी रीफ्रेश नजर आ रही हैं।

फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर साझा की गईं तस्वीरों में फातिमा स्काई ब्लू टॉप में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने बहुत ही हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जिंदगी एक आशीर्वाद की तरह है, लेकिन बाल हैं कि उलझते रहते हैं। हैशटैगक्वारंटीनलाइफ हैशटैगसंडेवाइब्स।

अभिनेत्री की इन तस्वीरों पर अब तक 9 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

Created On :   28 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story