गोविंदा डे जैसा अहसास हुआ : टिस्का चोपड़ा

Feeling like Govinda Day: Tisca Chopra
गोविंदा डे जैसा अहसास हुआ : टिस्का चोपड़ा
गोविंदा डे जैसा अहसास हुआ : टिस्का चोपड़ा

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने अंदर के गोविंदा को दिखाया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह हरे रंग की टी-शर्ट पहने और गीले बालों में नजर आ रही हैं।

टिस्का ने अभिनेता गोविंदा की 1994 की फिल्म दुलारा के मेरे पैंट भी सेक्सी गाने से कुछ लाइनें लिखीं।

अभिनेत्री ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, फील लाइक गोविंदा डे। मेरे बाल भी सेक्सी, मेरे गाल भी सेक्सी, मेरी टी-शर्ट भी सेक्सी है या नहीं, क्या फर्क पड़ता है। खुद को लगना बनता है।

टिस्का को आखिरी बार पर्दे पर गुड न्यूज में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था।

Created On :   11 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story