फिल्मकार जेम्स रेडफोर्ड का निधन

Filmmaker James Redford dies
फिल्मकार जेम्स रेडफोर्ड का निधन
फिल्मकार जेम्स रेडफोर्ड का निधन
हाईलाइट
  • फिल्मकार जेम्स रेडफोर्ड का निधन

लॉस एंजेलिस, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के स्टार रोबर्ट रेडफोर्ड के फिल्मकार बेटे जेम्स रेडफोर्ड का निधन हो गया।

जेम्स 58 साल के थे और 16 अक्टूबर को लीवर कैंसर के कारण उनके निधन हुआ। जेम्स की पत्नी और अभिनेत्री केल रेडफोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

जेम्स ने एक बेहतरीन डाक्यूमेंट्री-द काइंडनेस ऑफ स्ट्रेंजर्स बनाई थी, जो ऑर्गन डोनर्स पर आधारित थी।

जेम्स ने पर्यावरण और शिक्षा को लेकर कई डाक्यूमेंट्रीज का निर्माण किया।

जेएनएस

Created On :   20 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story