सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सबसे बड़े पॉवरफुल एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "भैयाजी सुपरहिट" की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल की इस फिल्म में वे डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर में सनी देओल के अलावा अरशद वारसी, श्रेयद तलपदे, संजय मिश्रा, प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल नजर आ रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब सनी देओल किसी फिल्म में डबल रोल करेंगे।
गैंगस्टर बने हैं सनी देओल
"भैयाजी सुपरहिट" 14 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं। सनी देओल फिल्म में ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जो एक्टर बनना चाहता है। प्रीति जिंटा फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। "भैयाजी सुपरहिट" कॉमेडी फिल्म है जिसमें इमोशंस का भी अच्छा-खासा तड़का लगाया गया है। फिल्म में बॉलीवुड और यूपी अंडरवर्ल्ड दोनों ही तरह की दुनिया देखने को मिलेगी। "भैयाजी सुपरहिट" में संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव भी हैं।
रिलीज डेट फाइनल
बता दें कि काफी लंबे समय से सनी देओल की यह फिल्म रूकी हुई थी। जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल दोनों ही एक्ट्रेस लंबे समय बाद नजर आएंगी। अमीषा और प्रीति के लिए ये फिल्म कापी मायने रखती है। इससे पहले सनी देओल की एक और रूकी हुई फिल्म "मोहल्ला अस्सी" को पास किया गया था।
बता दें कि सनी देओल इस फिल्म के अलावा यमला पगला दीवाना 3 पर भी काम कर रहे हैं। इसके साथ वह अपने बेटे करण देओल की पहली फिल्म "पल पल दिल के पास" को लेकर बिजी है। सनी देओल की फिल्म घायल वन्स अगेन सुपरहिट रही है। जिसके बाद एक बार फिर से वे अपनी पॉवर पैक परफार्मेंस से अपने फैंस का दिल जीतने वाले हैं।
Created On :   12 April 2018 2:48 PM IST