साइना का फर्स्ट लुक रिलीज, हूबहू साइना नेहवाल नजर आईं श्रद्धा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। काफी वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक को लेकर चर्चाओं में है। अब फिल्म से साइना के किरदार में श्रद्धा का पहला लुक भी सामने आ गया है। जिसमें श्रद्धा बिल्कुल साइना जैसी दिख रही हैं।
आपको बता दें, साइना नेहवाल की बायोपिक को अमोल गुप्ते डायरेक्टर रहे हैं। बॉलीवुड में लगातार खिलाड़ियों की बायोपिक बनाने का ट्रेंड चल रहा है। साइना ने साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और 2012 के ओलिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यही नहीं, साइना भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी रही हैं जो 2015 में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 प्लेयर बनी थीं।
परदे पर साइना के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए श्रद्धा कड़ी मेहनत कर ही है। वो 40 से ज्यादा बैडमिंटन की क्लासेज ले चुकी है। कई बार श्रद्धा को प्रैक्टिस के दौरान चोट भी आई, लेकिन फिल्म में अपने रोल को और भी दमदार बनाने में श्रद्धा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। श्रद्धा का कहना है कि 'बैडमिंटन बहुत मुश्किल खेल है लेकिन वो इसे इंजॉय कर रही है। किसी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी में झांकना एक अदभुद अनुभव होता है। सायना की कहानी अपने आप में काफी दिलचस्प है, और प्रेरणादायक भी, मैं साइना की जर्नी से खुद को रिलेट करती हूं'
श्रद्धा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया है। फिल्म साइना के फर्स्ट लुक में श्रद्धा कपूर हाथ में रैकेट पकड़े बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं। श्रद्धा के पहले लुक की एक झलक देखकर आपको सचमुच लगेगा कि आप साइना को ही बैडमिंटन कोर्ट में देख रहे है।
Created On :   1 Oct 2018 11:18 AM IST