मीरा और शाहिद के साथ पहली बार सामने आई बेटे जेन की तस्वीर

मीरा और शाहिद के साथ पहली बार सामने आई बेटे जेन की तस्वीर
हाईलाइट
  • नन्हे मेहमान के आने से बेहद खश है कपूर फैमिली
  • शाहिद के बेटे जैन कपूर की पहली तस्वीरें आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के घर नया मेहमान आया है, शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है। शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम जेन रखा है। मीरा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर घर पहुंच गई हैं। इस दौरान जेन की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमे मीरा जेन को गोद में लिए हुई हैं। साथ ही पिता शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ नजर आ रहे हैं।  इस नन्हे मेहमान के आने से शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की फैमिली बेहद खुश है।

शाहिद का ट्वीट
शाहिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘‘जेन कपूर आ गया है और हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, हम बेहद खुश एवं आभारी हैं, आप सभी को प्यार।




 

 

 

Created On :   8 Sept 2018 10:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story