बदला: इन 5 कारणों के चलते देखें फिल्म, पसंद आएगी दमदार कहानी और किरदार

Five reasons to watch amitabh and taapsee pannus film badla
बदला: इन 5 कारणों के चलते देखें फिल्म, पसंद आएगी दमदार कहानी और किरदार
बदला: इन 5 कारणों के चलते देखें फिल्म, पसंद आएगी दमदार कहानी और किरदार

डिजिटल डेस्क, मुबंई। फिल्म "पिंक" के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर फिल्म "बदला" में साथ नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म शुक्रवार 8 मार्च को वुमन्स डे के खास मौके पर रिलीज की जा रही है। फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले "कहानी" और "कहानी 2" जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दे चुके हैं। फिल्म बदला के ट्रेलर के बाद से ही लोगों के बीच फिल्म को लेकर थ्रिलर और उत्सह बना हुआ है। जानिए इस फिल्म से जुड़ी वो वजहें जिनके चलते आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।

[removed][removed]

 


 

Created On :   7 March 2019 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story