खामियां अच्छी होती हैं : श्रुति हासन

Flaws are good: Shruti Haasan
खामियां अच्छी होती हैं : श्रुति हासन
खामियां अच्छी होती हैं : श्रुति हासन

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन खामियों की प्रशंसक हैं।

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो धुंधली तस्वीर साझा की, वहीं तस्वीर में वह कैमरे के साथ पोज करती नजर आईं।

इन तस्वीरों के कैप्शन में श्रुति ने लिखा, खामियां अच्छी हैं। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के 1.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं।

दिग्गज सितारों कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया वह पूरी सुबह एक पिल्ले को एकटक निहार रही थीं।

लॉकडाउन के दौरान श्रुति को अपनी पालतू बिल्ली के साथ खाना बनाते, सफाई करते और समय बिताते हुए देखा गया।

श्रुति ने दक्षिणी फिल्म उद्योग और बॉलीवुड में काम किया है।

Created On :   11 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story