- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Game of Thrones : Actress Emilia Clarke bid farewell to her role of Daenerys Targaryen
दैनिक भास्कर हिंदी: गेम ऑफ थ्रोन्स में अब नहीं दिखेंगी मदर ऑफ ड्रैगन्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाहे तलवार चलाना हो, घुड़सवारी करना हो, ड्रैगन्स को माँ की तरह प्यार करना हो या अपने दुश्मन को बेदर्दी से मार देना, ये सब सत्ता की जंग पर बनी टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में देखने को मिलता है। टीवी का ये शो पूरी दुनिया में मशहूर है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स तक इस सरीज के फैन हैं। लेकिन इस शो के चाहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। इस शो में टार्गैरियन वंश की आखरी वारिस और मदर ऑफ ड्रैगन्स कही जाने वाली डेनरीस टार्गैरियन यानी एमिलिया क्लार्क को अब उनके फैन्स इस शो में नहीं देख पाएंगे। दरअसल उन्होंने सीरीज को अपना गुडबाय कह दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी।
उन्होंने लिखा- 'किसी दूसरे आइलैंड में जाने के लिए बोट पर बैठ गई हूँ और उस जगह को गुडबाय कह रही हूँ जो लगभग एक दशक से मेरा घर रहा है। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम करना एक ट्रिप की तरह रहा। मुझे एक ऐसी लाइफ और ऐसी फैमिली देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जिसे मैंने कभी इमेजिन भी नहीं किया था'।
इस टीवी सीरीज की शुरुआत 17 अप्रैल 2011 में अमेरिका में हुई थी। ये पॉपुलर टीवी शो, जॉर्ज आर. आर मार्टिन की बुक सीरीज 'अ सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर' पर बेस्ड है। हर सीजन में 10 एपिसोड के साथ इसे ब्रॉडकास्ट किया जाता है। सीरीज की कहानी कई छोटी-छोटी कहानियों और कैरेक्टर्स को मिलाकर बनाई गई है। इसकी कहानी ऐसे साम्राज्य वेस्टेरस (Westeros) की है, जो एक जमाने में सात साम्राज्यों पर राज करता था। उस पर काबिज राजा की साजिश में मौत हो जाती है। इसके बाद उसके अधीन रह चुके सभी सातों राज्य खुद को उस सिंहासन के दावेदार की तरह पेश करना शुरू कर देते हैं और ऐसे शुरू होता है न रुकने वाला युद्ध।
गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसे 26 जुलाई को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। यह सीरीज का आठवां और आखिरी सीजन होगा। अमेरिका ही नही भारत सहित कई देशों में इस सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है। इसके दर्शक हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते रहे हैं।
एमिलिया क्लार्क को इस सीरीज से घर-घर में पहचान मिली थी। उनका पूरा नाम एमिलिया इसाबेल युफेमिया रोज क्लार्क हैं। सीरीज में एमिलिया क्लार्क को हर एपिसोड के लिए 1.1 मिलियन डॉलर मिलते थे। इसी शो की वजह से एमिलिया प्राइम टाइम शोज की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं थीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।