गांगुली ने फिल्म मिशन मंगल के प्रोमो को सराहा
- गांगुली ने ट्विटर पर मिशन मंगल का बंगाली प्रोमो शेयर करते हुए लिखा
- टीम मिशन मंगल इन मजबूत महिलाओं की ताकत
- साहस
- छवि और जज्बे को सलाम करती है जो ये विश्वास करती है कि आकाश का अंत नहीं है
- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली सहित कई बड़ी हस्तियों ने अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन मंगल की जमकर तारीफ की है
कप्तान सौरभ गांगुली सहित कई बड़ी हस्तियों ने अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन मंगल की जमकर तारीफ की है।
गांगुली ने ट्विटर पर मिशन मंगल का बंगाली प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, टीम मिशन मंगल इन मजबूत महिलाओं की ताकत, साहस, छवि और जज्बे को सलाम करती है जो ये विश्वास करती है कि आकाश का अंत नहीं है।
अभिनेता अक्षय ने गांगुली के इस ट्वीट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
उन्होंेने लिखा, धन्यवाद दादा, विज्ञान की भाषा यूनिवर्सल है। इसका कोई धर्म नहीं, कोई रंग नहीं, कोई जेंडर नहीं, कोई सीमा नहीं। विज्ञान की इन अद्भुत महिलाओं को मेरी ओर से छोटा सा सम्मान। मेरी किसी प्रकार की गलतियों के लिए मुझे माफ कर दें।
मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
Created On :   3 Aug 2019 8:30 PM IST