गौरी खान का 52वां जन्मदिन आज, कमाई में बॉलीवुड हीरोइनों से हैं आगे, कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान  

Gauri Khans 52nd birthday today, ahead of Bollywood heroines in earnings, will be surprised to know the net worth
 गौरी खान का 52वां जन्मदिन आज, कमाई में बॉलीवुड हीरोइनों से हैं आगे, कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान  
बर्थडे स्पेशल  गौरी खान का 52वां जन्मदिन आज, कमाई में बॉलीवुड हीरोइनों से हैं आगे, कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान  

डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना 52 वां बर्थडे मान रही हैं। गौरी खान पेशे से फिल्म प्रॉड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर है। गौरी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर होने के साथ को-चेयरपर्सन भी हैं। मल्टी टैलेंटेड होने के कारण गौरी को बी-टाउन की "पावर लेडी" भी कहा जाता है। वहीं शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के टॉप कपल्स में से एक हैं। वे पिछले 30 साल से एक दूसरे के साथ हैं। बॉलीवुड के इस पॉवरफुल कपल के प्‍यार से लेकर शादी करने तक के कई किस्से कहानियां फेमस हैं। गौरी का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। गोरी के पिता का नाम रमेश चंद्र छिब्बर और मां का नाम सविता छिब्बर है। गौरी के तीन बच्चे भी हैं आर्यन, सुहाना और अबराम। उन्होंने अपने दम पर एक सफल बिजनेस खड़ा किया है और वे सालाना करोड़ों रुपये कमाती हैं। साल 2018 में वे फोर्च्यून मैग्जीन की "सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं" की सूची में शामिल हुई थी।

Shah Rukh Khan Pulled A Prank On Gauri Khan Family By Telling Her To Wear  Burqa And Change Her Name | अपने रिसेप्शन में Shahrukha Khan ने Gauri के  परिवार वालों के

फिल्म प्रोड्यूसर हैं गौरी खान
 
गौरी खान एक पत्नी और एक मां होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी हैं। गौरी खान साल 2002 में आधिकारिक रूप से फिल्मी दुनिया से जुड़ गई थीं। वे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ओनर हैं। गौरी खान ने 2004  ‘मैं हूं ना’ फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन मुख्य किरदार में नजर आये थे। इसके आलावा उन्होंने शाहरूख की कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं जिसमें   "ओम शांति होम", "हैप्पी न्यू ईयर", "चेन्नई एक्सप्रेशन" और "बदला" जैसी हिट फिल्मों शामिल हैं। गौरी खान एक शानदार प्रोड्यूसर हैं।    

गौरी खान ने किया खुलासा, इंटीरियर डिजाइन में शाहरुख खान को है कितनी रुचि और  समझ - gauri khan opens up on shah rukh khan interior design skills – News18  हिंदी

पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी

इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में भी गौरी का बड़ा नाम है। गौरी ने 2012 में बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के घर को खूबसूरत बनाने का काम किया है। गौरी आज तक जैकलीन फर्नांडिस, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर जैसे सितारों के घर और पेंटहाउस को डिजाइन कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह मुकेश अंबानी, रोबेर्टो केवाली और राल्फ लॉरेन जैसे दुनिया भर में मशहूर लोगों का घर भी डिजाइन कर चुकी हैं। 

Shahrukh Khan wife Gauri Khan looking hot in black transparent dress |  Gauri Khan: बिना शाहरुख इतने हॉट अंदाज में निकलीं गौरी खान, बेटी को भी छोड़  दिया पीछे | Hindi News, बॉलीवुड

फिल्म बाजीगर में शाहरुख का लुक किया था डिजाइन

शाहरुख की फिल्म "बाजीगर" के फेमस गाने "ये काली- काली आंखें" में गौरी ने शाहरुख की ड्रेस को डिजाइन किया था। गौरी ने ट्वीट कर बताया था कि, कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि शाहरुख की इस ड्रेस को मैंने डिजाइन किया था। गौरी आगे लिखती हैं कि वे जीन्स, लेग वॉर्मर टी, बुलेट बेल्ट और लाल शर्ट मैंने डिजाइन किया विश्वास नहीं कर सकती। हाथ से पेंट की गई जींस मेरी पसंदीदा थी। आपको बता दें कि, यह फिल्म उस जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। बाजीगर ने उस समय 14 करोड़ की कमाई की थी। 12 नवम्बर 1993 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे और उनकी को-स्टार थी शिल्पा शेट्टी और काजोल थी। 

Gauri Khan की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi

गौरी की कुल संपत्ती

गौरी की कुल संपत्ती 1725 करोड़ है। गौरी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की कीमत 500 करोड़ है और इसे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला प्रोडक्शन हाउस माना जाता है। लैंड्स एंड, बैंडस्टैंड में खान परिवार का बंगला मन्नत हैं। इस आलीशान घर की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह 1725 करोड़ की मालकिन हैं और शाहरुख खान करीबन 5983 करोड़ के मालिक हैं। दोनों की संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो शाहरुख और गौरी की कुल नेट वर्थ 7304 करोड़ रुपये है। 

Shah Rukh Khan proves to Gauri that son Aryan Khan 'Mujh Par Gaya Hai' with  a throwback pic

 

Created On :   8 Oct 2022 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story