गीता, टेरेंस और रेमो ने काम पर लौटने के बाद कहा, बहुत ही सुरक्षित शूट

Geeta, Terence and Remo said after returning to work, very safe shoot
गीता, टेरेंस और रेमो ने काम पर लौटने के बाद कहा, बहुत ही सुरक्षित शूट
गीता, टेरेंस और रेमो ने काम पर लौटने के बाद कहा, बहुत ही सुरक्षित शूट
हाईलाइट
  • गीता
  • टेरेंस और रेमो ने काम पर लौटने के बाद कहा
  • बहुत ही सुरक्षित शूट

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा चार महीने बाद काम पर लौटकर बहुत खुश हैं।

इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से अपनी नई फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और लिखा, मुस्कान, जब आप चार महीने बाद सेट पर वापस आते हैं। मेरे सहयोगी गीता कपूर, टेरेंस और सबके साथ मिलना अद्भुत है। यह बहुत ही सुरक्षित शूट था।

लॉकडाउन के कारण लंबे ब्रेक के बाद इंडियाज बेस्ट डांसर के नए एपिसोड सप्ताहांतों पर आने के लिए तैयार हैं।

गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा ने इंडियाज बेस्ट डांसर के शीर्ष 12 प्रतियोगियों को चुना था। मलाइका की अनुपस्थिति में यह शो फिर से शुरू हुआ है। हालांकि, रेमो विशेष अतिथि के रूप में आए।

रेमो ने कहा, मैं अपने दो करीबी दोस्तों के साथ इस शो में आने पर बहुत खुश और उत्साहित हूं। भारत के शीर्ष 12 डांसर्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से कुछ का गवाह हूं। यहां कोरियोग्राफर भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करते हैं।

गीता ने कहा, सेट पर सारी सावधानियां बरती गईं हैं। आप मुझे, रेमो और टेरेंस को दूरी बनाकर बैठते हुए देखेंगे।

टेरेंस ने कहा, मैं सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरा देखकर खुश हूं।

Created On :   15 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story