जैन मलिक संग फिर से संपर्क में हैं गिगी हदीद
लॉस एंजेलिस, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मॉडल गिगी हदीद का पहले टेलर कैमरून संग किसी रोमांटिक रिश्ते में होने की बात की जा रही थी और अब ऐसी चर्चा हो रही है कि वह अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और गायक जैन मलिक संग दोबारा रिश्ते में आ गई हैं।
एक सूत्र ने ई न्यूज को बताया कि जैन के लिए गिगी के मन में हमेशा से ही एक खास जगह थी और दोनों ने पहले काफी समय एक साथ बिताया है।
साल 2015 में पहली बार दोनों के साथ होने की खबरें आई थीं। पिछले साल मार्च में ट्विटर पर दोनों ने अपने रिश्ते के खत्म होने की बात का ऐलान सार्वजनिक रूप से किया था।
बहरहाल, इस बीच गिगी और जैन को कई बार साथ में देखा गया और इस साल जनवरी में दोनों के साथ में वक्त बिताए जाने की भी खबरें आई थीं।
सूत्र ने कहा, वे दोनों एक ऐसे दौर से भी गुजरे हैं जब वे एक-दूसरे के साथ बिल्कुल भी संपर्क में नहीं थे, लेकिन हाल ही में दोनों फिर से एक-दूजे के संपर्क में आए हैं।
कैमरून संग हदीद के हालिया अलगाव के बाद ही ऐसा फिर से हुआ है।
एक सूत्र के मुताबिक, दोनों फिर से अपने रिश्ते की शुरुआत नहीं कर रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच संबंध अभी बेहतर है।
Created On :   21 Nov 2019 10:00 AM IST