कैंडल में मेरे अब तक के सफर की झलक : माधुरी
मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कैंडल के साथ गायन की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे में उनका कहना है कि इस सिंगल में उनके अब तक के सफर की झलक है।
गाने के बारे में अभिनेत्री ने कहा, कैंडल अब तक की मेरी यात्रा की झलक दिखाता है, जो आश्चर्य, संघर्ष, उत्सव और आत्म खोज से भरी हुई है। लेकिन एक चीज जो इस यात्रा को एक साथ जोड़ती है वह है प्यार और उम्मीद है कि जो होता है उसके पीछे सही कारण होता है।
वह उम्मीद करती हैं कि कैंडल प्रशंसकों को मजबूत बने रहने और सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करेगा, चाहे वे किसी भी बाधा का सामना करें।
माधुरी ने एक्शन रोमांस तेजाब (1988) के साथ सुर्खियां बटोरी और दिल (1990), बेटा (1992), हम आपके हैं कौन .(1994) और दिल तो पागल है (1997) जैसी रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में नजर आई थीं।
Created On :   23 May 2020 4:31 PM IST