- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Go win! India's title track was rejected 7 times
दैनिक भास्कर हिंदी: चक दे! इंडिया का टाइटल ट्रैक 7 बार रिजेक्ट हुआ था

हाईलाइट
- चक दे! इंडिया का टाइटल ट्रैक 7 बार रिजेक्ट हुआ था
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। शाहरुख खान की चक दे! इंडिया के टाइटल सांग को सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में से एक माना जाता है। लेकिन एक समय था जब संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान को सात बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
सलीम ने कहा, जब हमने फिल्म पर काम करना शुरू किया, तो हमने एक शानदार देशभक्ति टाइटल सांग बनाने का फैसला किया। कुछ ऐसा जो फिल्म के विषय और भावनाओं को दर्शाता हो। जिसके लिए (निर्माता) आदित्य चोपड़ा ने कहा कि नहीं यार, पकाउ है यार यह गाना। वह चाहते थे कि हम एक ऊर्जावान ट्रैक बनाएं। इसलिए, हमने एक जबर्दस्ती का ऊर्जावान गीत बनाया, जिसमें कोई दम नहीं था। हमें यह पसंद नहीं आया। हमने इसे रिजेक्ट कर दिया, और यह सात बार हुआ।
शिमित अमीन द्वारा निर्देशित, चक दे! इंडिया 10 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख को अंडरडॉग भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच के रूप में दिखाया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एंसेल एलगोर्ट पर 17 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: वंदे भारतम से निर्माता बनने वाले थे सुशांत
दैनिक भास्कर हिंदी: गायकों की प्रतिभा से हमेशा अभिभूत रही हूं : रसिका दुग्गल
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या दुनिया के सभी नेता कायर है : ऋचा चड्ढा
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुष्का ने कहा बुलबुल अव्यवस्था को तोड़ने वाली फिल्म