दयालु होना अच्छा है : ईशा गुप्ता

Good to be kind: Esha Gupta
दयालु होना अच्छा है : ईशा गुप्ता
दयालु होना अच्छा है : ईशा गुप्ता

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ज्ञान भरे कुछ शब्दों को साझा किया और कहा कि दयालु होना अच्छा है।

ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है। तस्वीर में ईशा को कूल लिखा हुआ एक स्वेटशर्ट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए विंग्ल आईलाइनर लगाया है और बाल खुले रखे हैं।

कैप्शन में उन्होंने लिखा है, दयालु होना अच्छा है।

पिछले महीने अभिनेत्री ने साझा किया था कि कोविड-19 के कारण हुआ लॉकडाउन उनके लिए काफी भावुक करने वाला था और वह एक इमोशनल रॉलर कॉस्टर से गुजरी हैं।

ईशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मनोदशा का खुलासा किया और यह भी बताया कि जब वह नकारात्मक महसूस करती है तो वह योगा करती हैं।

Created On :   2 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story