दिवाली की वजह से 8 महीने बाद मां से मिलने का मौका मिला : मानुषी छिल्लर

Got a chance to meet mother after 8 months due to Diwali: Manushi Chillar
दिवाली की वजह से 8 महीने बाद मां से मिलने का मौका मिला : मानुषी छिल्लर
दिवाली की वजह से 8 महीने बाद मां से मिलने का मौका मिला : मानुषी छिल्लर
हाईलाइट
  • दिवाली की वजह से 8 महीने बाद मां से मिलने का मौका मिला : मानुषी छिल्लर

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर इस बार घर में दिवाली मनाए जाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि उन्हें अब आखिरकार अपनी मां डॉक्टर नीलम छिल्लर से मिलने का मौका मिल रहा है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली में काम कर रही थीं।

त्यौहार को साथ में मनाने के चलते मानुषी की मां दिल्ली से मुंबई आई हुई हैं।

मानुषी कहती हैं, इस साल की दिवाली निश्चित तौर पर मेरे और मेरे परिवार के लिए सुपर स्पेशल है। दिवाली को अपने प्रियजनों के साथ मिलकर ही मनाया जाना चाहिए। मेरा परिवार मेरे लिए काफी मायने रखता है। मेरे लिए दिवाली का मतलब उस निस्वार्थ प्यार के प्रति आभार जताना है, जिसे मेरे परिवार ने मुझ पर बरसाया है, तो इसलिए यह दिवाली और भी ज्यादा खास है क्योंकि आखिरकार मुझे आठ महीने बाद अपनी मां से मिलने का मौका मिल रहा है।

एएसएन/एएनएम

Created On :   13 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story