- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Govinda's nephew, actor-singer Vinay Anand sings Hare Krishna Hare Ram
दैनिक भास्कर हिंदी: गोविंदा के भांजे, अभिनेता-गायक विनय आनंद ने गाया हरे कृष्णा हरे राम

हाईलाइट
- गोविंदा के भांजे, अभिनेता-गायक विनय आनंद ने गाया हरे कृष्णा हरे राम
पटना/मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अनलॉक-1 में अभिनेता गोविंदा के भांजे बॉलीवुड अभिनेता और गायक विनय आनंद का गाया गाना हरे कृष्णा हरे राम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज किया गया यह गाना मस्ती से भरा है।
गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। इस गाने के जरिए विनय आनंद अपने प्रशंसकों से जिंदगी पूरी जिंदादिली से गुजारने को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं।
हिंदी फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया, लो मैं आ गया जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले विनय आनंद ने इस गाने के ू्नमें कहा, गाना बेहद खूबसूरत है। यह श्रोताओं के मूड को लाइट करेगा। लॉकडाउन के बोरियत से उबारने में सहायक है और लोगों को प्रेरित करने वाला है कि वे अपनी लाइफ बहुत मजे से गुजारे।
विनय ने बताया, गाने का संगीत बेहद कर्णप्रिय है। यह लोगों को पसंद भी आ रही है।
उन्होंने अपने अंदाज में गीत के बोल के साथ कहा, किसी से ना शिकायत किसी से ना गिला है जी लो यारो खुलकर मौका ऐसा मिला है छोड़-छाड़ के टेंशन वेंशन शुरू करो काम हरे कृष्णा हरे राम।
गाना हरे कृष्णा करे राम को खुद विनय आनंद ने अपनी आवाज में गाया है। इस गीत को सत्यम शिवम ने लिखा है। संगीतकार देव चैहान हैं। मिक्सिंग का काम शिशिर पांडे और पीआरओ रंजन सिन्हा ने किया है। विनय पहले भी कई गाने गा चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्चुअल कॉमेडी कंपीटिशन की मेजबानी करेंगे जेसन सुदीकिस
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेटर जेमिमा मुझे मेरे कम उम्र के दिनों की याद दिलाती हैं : आहना
दैनिक भास्कर हिंदी: जोकर जैसा नकरात्मक किरदार निभाना चाहते हैं आयुष्मान
दैनिक भास्कर हिंदी: एमेजॉन प्राइम वीडियो ने पेंगुइन का पोस्टर किया रिलीज