लॉकडाउन के बीच गुड़ी पड़वा, विडंबना : सोनाली बेंद्रे

Gudi Padwa amidst lockdown, ironic: Sonali Bendre
लॉकडाउन के बीच गुड़ी पड़वा, विडंबना : सोनाली बेंद्रे
लॉकडाउन के बीच गुड़ी पड़वा, विडंबना : सोनाली बेंद्रे
हाईलाइट
  • लॉकडाउन के बीच गुड़ी पड़वा
  • विडंबना : सोनाली बेंद्रे

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्रियन बुधवार को गुड़ी पड़वा के पर्व के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की मिलीजुली भावनाएं हैं, यह पर्व कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन की शुरुआत के साथ पड़ा है।

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हैप्पी गुड़ी पड़वा .. यह विडंबना है कि नया साल 21 दिनों की लॉकडाउन की शुरुआत के साथ पड़ा है.. लेकिन किसी न किसी रूप में यह एक संकेत है कि हमें क्या करने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे लिखा, आत्मनिरीक्षण करें और भविष्य की ओर देखें।

गुड़ी पड़वा चैत्र महीने का पहला दिन होता है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन से नए साल की शुरुआत होती है।

गंभीर स्वास्थ्य संकट के बीच लोगों के मूड को हल्का करने के लिए, सोनाली ने एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पारंपरिक महाराष्ट्रियन साड़ी पहने हुए हैं।

Created On :   25 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story