इस पोर्न स्टार के साथ फिल्म बनाना चाहता था राम रहीम
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बाबा राम रहीम की पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के साथ फिल्म बनाने और उससे अपनी गुफा में मिलने की इच्छा अधूरी ही रह गई है। अय्याश राम रहीम डेरे की गुफा में सनी लियोनी से अकेले मिलना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही साध्वी से रेप के मामले में उसे 20 साल की सजा सुना दी गई और वह अब सलाखों के पीछे सजा काट रहा है। जेल में बाबा एक सामान्य व्यक्ति की तरह ही जिंदगी गुजर बसर कर रहा है।
सनी लियोनी के साथ फिल्म बनाने और उससे गुफा में मिलने वाले सच से पर्दा मॉडल कोर्डिनेटर किशोर मासूम और बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने उठाया है। किशोर मासूम वही शख्स है, जो बाबा राम रहीम को बड़ी फिल्मी हस्तियों से मिलवाया करता था। किशोर ने ही बाबा को राखी सावंत से भी मिलवाया था। किशोर और राखी ने बाबा राम रहीम को लेकर और भी कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
डेरे की गुफा में सनी लियोनी से अकेले में मिलना चाहता था राम रहीम
बाबा राम रहीम सनी लियोनी को बनाना चाहता था अपनी हिरोइन
राम रहीम और हनीप्रीत का जेल में करवा चौथ, पुरुष भी रखते थे बाबा के लिए व्रत
स्पेशल थियेटर में देखता था सनी लियोनी का डांस
राखी सावंत का भी दीवाना था बाबा राम रहीम
पुलिस के सवालों पर हनीप्रीत का बहाना, बोली- सर, बहुत सिरदर्द हो रहा है
बाबा के डेरे में स्पेशल थियेटर बने हुए हैं, जहां स्पेशल शो चलाए जाते थे
थियेटर में बाबा के पास बैठने के लिए लाखों रुपए में बिकती थी टिकट
हनीप्रीत के साथ अकेले में भी फिल्में देखता था राम रहीम
कई बार सनी से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुका था राम रहीम
मॉडल-एक्ट्रेस मरीना कुंवर ने भी लगाया आरोप, "राम रहीम मुझे बेडरूम तक ले गया था"
Created On :   8 Oct 2017 9:10 PM IST