अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का करियर खत्म हो जाता है, लेकिन करीना ने इस बात को गलत साबित किया। 2012 में पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान संग करीना ने शादी की, और शादी के बाद भी सिनेमा जगत से नाता जोड़े रखा। फिर बारी आई करीना के मां बनने की, फिर चर्चाएं शुरु हुईं कि मां बनने के बाद करीना बी-टाउन को अलविदा कह देंगी, क्योंकि बच्चे को समय देने के लिए बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने फिल्मों से ब्रेक लिया है, जिसमें काजोल, माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं, लेकिन करीना ने इस बात को भी झूठा साबित कर दिया, तैमूर के जन्म के बाद करीना ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से फिर पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। अब करीना के पास तीन फिल्में हैं, जिनमें से दो फिल्में फाइनल हैं। पहली है अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' और दूसरी है 'तख्त'। दोनों ही फिल्में करण जौहर की हैं, तीसरी फिल्म के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
- एंटीलिया केस: कार मालिक मनसुख हिरेन के मुंह में ठुंसे थे 5 रुमाल, गहराया हत्या का शक
- टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी
- असम: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, माजुली से लड़ेंगे CM सर्बानंद
- PM मोदी ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित
- ऋषभ पंत भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने
हैप्पी बर्थडे करीना कपूर खान: सुर्खियों में रहा करीना का बेबो से बेगम तक का सफर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में शुमार करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर ही हैं। बॉलीवुड में करीना सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि बी-टाउन की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से भी एक हैं, वो ज्यादा एक्सपरिमेंट नहीं करतीं, लेकिन फिर भी हर बार बेहद गॉर्जियस अंदाज में ही नजर आती हैं। बॉलीवुड और करीना के फैंस सिर्फ उनकी खूबसूरती के कायल नहीं हैं, बल्कि बेबो की एक्टिंग के भी मुरीद हैं।


सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक कलाकार देने वाले कपूर परिवार में जन्मी करीना को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला। अपने परिवार की इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए करीना ने 2000 में फिल्मों की ओर रुख किया, और अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 'रिफ्यूजी' फिल्म से की। पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' कुछ कमाल ना दिखा सकी, लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई, उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

करीना अब तक करीब 54 से ज्यादा फिल्मों में काम चुकी हैं, सिल्वर स्क्रीन पर करीना ने हर तरह के रोल निभाए। भोली-भाली लड़की के किरदार से लेकर करीना के बोल्ड एंड हॉट अंदाज के दर्शक दीवाने हो गए। फिल्म 'चमेली' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रही, और फिल्म 'जब वी मेट' में उनके किरदार के तो लोग आज भी कायल हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ही करीना को 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी करीना का नाम शुमार है और करीना ही बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के पांचों खान के साथ काम किया है।

2007 में करीना ने सैफ अली खान को डेट करना शुरू किया, जिसके बाद दोनों के लिवइन रिलेशन में रहने की खबरें आईं। 16 अक्टूबर 2012 को करीना ने सैफ संग कोर्ट मैरिज की और बन गईं करीना कपूर से करीना कपूर खान। सैफ और करीना की जोड़ी को फैंस प्यार से सैफीना कहकर पुकारते हैं। सैफ और करीना की शादी उस समय की सबसे चर्चित शादी रही।

जितनी ज्यादा चर्चा करीना की शादी की रही उतनी ही ज्यादा चर्चाओं में रही करीना की प्रेग्नेंसी। मदरहुड टाइम को बेहद स्टाइलिश अंदाज में बिताने के कारण करीना को खूब मीडिया अटेंशन मिला। 20 दिसंबर 2016 को करीना ने तैमूर को जन्म दिया। जिसके बाद से तैमूर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। लैक्मे फैशन वीक में करीना ने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया। कई अवॉर्ड शोज में भी करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

प्रेग्नेंसी के बाद वापस अपने फिगर में लौटने के लिए करीना लाइमलाइट में रही। तैमूर के जन्म के बाद करीना ने तेजी से अपने वजन पर काम किया। जमकर जिम में पसीना बहाया, योगा का सहारा लिया और एक बार फिर जीरो फिगर के साथ करीना सिल्वर स्क्रीन पर उतरीं।

बॉलीवुड सितारों की लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज के बिना अधूरी रहती है, तो करीना कपूर खान इससे कैसे बच सकती हैं। करीना अपने करियर और पर्सनल लाइफ में सफल हैं, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सीज से भी करीना का पुराना नाता है।

करीना और बिपाशा बासु एक दूसरे को फूटी आंख पसंद नहीं करतीं। फिल्म अजनबी में दोनों ने साथ काम किया, फिल्म के सेट पर ही करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था।

सैफ से शादी से पहले करीना ने शाहिद कपूर को डेट किया, हालांकि 2007 में करीना और शाहिद की राहें अलग हो गई। लेकिन इससे पहले दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं, साथ ही दोनों के लिप लॉक MMS ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की।

करीना की कैट फाइट की लिस्ट में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी हैं। करण जौहर के शो में करीना ने प्रियंका के एक्सेंट का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद करण के शो में ही प्रियंका ने करीना को सैफ के लिए ताना दिया था।

करीना को सैफ के साथ शादी के वक्त लव-जिहाद जैसी कॉन्ट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा।

करीना अपने बेटे का नाम तैमूर रखने की वजह से भी काफी ट्रोल हुईं, लेकिन करीना ने इस मुश्किल का अच्छे से सामना किया।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।