काम पर वापस आकर खुश हूं : फरहान अख्तर
- काम पर वापस आकर खुश हूं : फरहान अख्तर
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर काम पर वापस आकर बहुत खुश हैं, उनका कहना है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बखूबी समझते हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, काम पर वापस जाना एक राहत और खुशी है लेकिन जिस समय में हम हैं, उसे देखते हुए सामाजिक रूप से जिम्मेदार होना महत्वपूर्ण है। खुद के साथ- साथ कास्ट और क्रू सदस्यों की देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है। हम उनको सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं। हैशटैग मास्क डिस्टेंस एक्शन।
लॉकडाउन में ढील के बाद रितेश सिधवानी और फरहान के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स फिल्म हैलो चार्ली और डोंगरी टू दुबई पर काम करना शूरू कर दिया है।
निमार्ताओं ने शूटिंग के दौरान सरकारी दिशानिदेशरें का पालन और क्रू मेंम्बर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्होंने शूटिंग के दौरान केवल 150 सदस्यों के साथ शूटिंग शुरू की है।
Created On :   25 July 2020 5:00 PM IST