- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Harshita Gaur Deal With Difficulties During Shooting Of Mirzapur 2
दैनिक भास्कर हिंदी: मिर्जापुर 2: हर्षिता गौर के लिए मुश्किल हो रहा शूटिंग करना, जानें क्यों?

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फेमस वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन की शूटिंग की जा रही है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के पहले पार्ट में पकंज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्सी, श्रेया पिलगांवकर और हर्षिता गौर थी। इसके दूसरे पार्ट में भी इन एक्टर्स का दबदबा कायम है। हालही में एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने इस सीरीज को लेकर इंटरेस्टिंग बात कही।
एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने बताया कि इस सीरीज़ की शूटिंग क्रेजी लेवल तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि काम के सिलसिले में वे अक्सर मुम्बई से आना जाना करती हैं। यह उनके लिए काफी मुश्किल साबित होता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ''इसकी शूटिंग क्रेजी लेवल पर पहुंच गई है। सेट पर मेरे घुटनों में चोट लग गई। मैं काम के सिलसिले में ट्रैवल करती हूं और फिर सीधे मुंबई में मिर्जापुर 2 के सेट पर पहुंचती हूं।''
वहीं हर्षिता जल्द ही तेलुगू फिल्म 'फलकनुमा दास' से फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। यह उनकी पहली फिल्म है, इसलिए इसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि ''ये पहली फिल्म है, जो मुझे ऑफर हुई। इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भर दी।'' इस फिल्म की भाषा को लेकर भी उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि ''स्क्रिप्ट समझने के लिए, उसके इमोशन्स को जानने के लिए भाषा समझ आना बहुत ज़रूरी है।'' बता दें हर्षिता जल्द ही वेब सीरीज़ Sacred Games 2 में भी नज़र आएंगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India