अस्पताल में भर्ती हुए हार्वे वेंस्टीन
- अस्पताल में भर्ती हुए हार्वे वेंस्टीन
न्यूयॉर्क, 12 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फस्र्ट डिग्री यौन आपराधिक कृत्यों व थर्ड डिग्री दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने के चलते 23 साल जेल की सजा सुनाई गई, हालांकि अब सीने में दर्द होने की शिकायत के चलते उन्हें बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वेंस्टीन के एक प्रवक्ता ने हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम को बताया, रिकर्स आइलैंड जेल के कर्मचारियों ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेंस्टीन को वापस बेलव्यू भेजने का फैसला लिया है और वहां उनकी जांच की जाएगी और वह वहां रात भर ठहर सकते हैं।
उनके प्रतिनिधि ने आगे कहा, हम विभाग के सुधार अधिकारियों और कर्मचारियों की देखभाल और उनकी चिंता की सराहना करते हैं।
वेंस्टीन इससे पहले उच्च रक्तचाप और हृदय की तेज गति का अनुभव करने की वजह से वेलव्यू गए थे और यहां जांच के बाद उन्हें रीकर्स में स्थानांतरित कर दिया गया था।
Created On :   12 March 2020 6:00 PM IST