हेमा मालिनी ने पति धर्मेद्र के संग वाली ताजा तस्वीर साझा की
- हेमा मालिनी ने पति धर्मेद्र के संग वाली ताजा तस्वीर साझा की
मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनेता धर्मेद्र के साथ वाली ताजा तस्वीर साझा की।
हेमा ने हाल ही में पति धर्मेद्र और बेटी ईशा, आहना के साथ अपना जन्मदिन मनाया। अभिनेत्री ने जन्मदिन जश्न की कुछ झलकियां पेश कीं।
तस्वीर में हेमा और धर्मेद्र नीले रंग की ड्रेस में ट्वीनिंग की है।
दोनों जोड़ी का तस्वीर देख प्रशंसक चकित रह गए। फैंस ने तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, सबसे खुबसूरत जोड़ी।
एक अन्य ने लिखा, लवली पिक्चर। मैम आप दोनों को साथ फिल्म में देखना चाहता हूं।
धर्मेद्र और हेमा मालिनी ने शोले, सीता और गीता, चरस और ड्रीम गर्ल सहित कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों अगस्त 1979 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   21 Oct 2020 7:01 PM IST