हिना खान ने शेयर किया 'मैं भी बर्बाद' का अनुभव, कहा- हमने काफी रिसर्च की और....

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान ने शेयर किया 'मैं भी बर्बाद' का अनुभव, कहा- हमने काफी रिसर्च की और....

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो "मैं भी बर्बाद" को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो का अनुभव मीडिया से बात करते हुए साझा किया है। बता दें कि, हिना के अलावा इस वीडियो में अंगद बेदी भी नजर आ रहे है। दोनों की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। हिना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, हमने इस म्यूजिक के लिए काफी रिसर्च की, काफी मेहनत की और बहुत सारे रिफ्रेंसेस इक्टठा किए और मैं बहुत खुश हूं कि, आप लोगों को मेरा ये वीडियो पसंद आया। सुनिए, हिना खान की पूरी बात।

हिना खान-अंगद बेदी के गाने 'मैं भी बरबाद' से सामने आया दोनों

Created On :   27 Sept 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story