हिना परमार टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में आएंगी नजर

Hina Parmar to appear in TV show Vighnaharta Ganesh
हिना परमार टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में आएंगी नजर
हिना परमार टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में आएंगी नजर
हाईलाइट
  • हिना परमार टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में आएंगी नजर

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। गणपति बप्पा की भक्त अभिनेत्री हिना परमार को टेलीविजन धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में देखा जाएगा।

हिना ने कहा, मैंने अपने किरदार को अच्छी तरह पढ़ा, ताकि दर्शक इसे आसानी से रिलेट कर सकें। मैं अपने वास्तविक जीवन में बप्पा की भक्त हूं और इस सीरियल में अपने काम को लेकर खुद को शौभाग्यशाली मानती हूं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने नए अवतार में गणेश भगवान के बगल बैठे दिखाई दे रही हैं।

इस धारावाहिक में मल्कन सिंह, निष्कर्ष दीक्षित और बसंत भट ने भी अभिनय किया है। यह सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा।

--आईएएनस

एवाईवी/एसजीके

Created On :   7 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story