एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने बनाया रिकॉर्ड, इंस्टा पर आते ही हुए 11.2 मिलियन फॉलोअर्स
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन की फैन फालोइंग काफी लंबी है। इस बात का अंदाजा तब और ज्यादा हो गया, जब एक्ट्रेस ने हालही में इंस्टा ज्वाइन किया। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम ज्वाइन करते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 11.2 मिलियन हो गई। उनके फैंस की यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
And now we’re Instagram FRIENDS too. HI INSTAGRAM
A post shared by Jennifer Aniston (@jenniferaniston) on
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर कर कहा कि "और अब हम इंस्टाग्राम फ्रेंड्स भी बन गए हैं, हाय इंस्टाग्राम।" बता दें एक्ट्रेस ने अमेरिकन कॉमेडी टीवी सीरिज "फ्रेंड्स" में "रेचल" के किरदार से काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसके अलावा भी उन्होंने "ब्रूस अलमाइटी", "डीरेल्ड", "मार्ली एंड मी", "द स्वीचट जैसी कई सफल फिल्में की हैं। उनके काम को देखते हुए ही फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
बता दें जेनिफर एनिस्टन ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी है। दोनों शादी के पांच साल बाद तक साथ रहें। इसके बाद अलग हो गए। ब्रेड पिट से अलग होने के बाद जेनिफर ने जस्टिन थेरॉक्स से शादी कर ली। इनका भी साल 2018 में तलाक हो गया।
Created On :   17 Oct 2019 1:52 PM IST