- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Hollywood Filmmaker Riza Aziz Is Accused Of Money Laundering
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉलीवुड के इस फिल्म निर्माता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म निर्माता और मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नवीज रजाक के सौतेले बेटे रिजा अजीज पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। शुक्रवार को राज्य निधि एमडीबी (मलेशिया डेवलपमेंट बरहद) से अवैध रूप से लगभग 25 करोड़ हासिल करने का आरोप तय किया गया है। शुक्रवार को उन्हें कुआलालंपुर की अदालत में पेश किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार रिजा अजीज ने उन पर लगे पांच आरोपों के मामले में खुद को निर्दोश बताया है। बता दें अजीज पर साल 2011 और 2012 में 24 करोड़ 81 लाख 70 हजार डॉलर अवैध रूप से हासिल करने का आरोप है। यह आकड़ा मलेशियाई कोष में हुए घोटाले से आया है।
मलेशिया के जांच कर्ता ने बताया कि पूछताछ के बाद निर्माता को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत राशि पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले साल 2018 में नजीब रजाक को सरकारी निवेश कोष में हुए करोड़ों डॉलर के घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि अजीज 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।