- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Hollywoods Fitoor on Priyanka, she said bye-Bye to Bhansalis film also !
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका पर हॉलीवुड का फितूर, भंसाली की फिल्म को भी कहा बाय-बाय !
डिजिटल डेस्क, मुंबई । बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब देसी गर्ल नहीं बनना चाहती है, बल्कि वे तो विदेश में अपना सिक्का चलवाना चाहती हैं । प्रियंका पर हॉलीवुड का फीवर कुछ इस कदर चढ़ा है कि वे इसके लिए अपने बॉलीवुड करियर को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं । जी हां जिस बॉलीवुड ने उन्हें देसी गर्ल का टैग दिलाया, अब उन्हें वही देसी सिनेमा कुछ रास नहीं आ रहा है । और इसी के चलते उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा फैसला लिया है, जो ना सिर्फ प्रियंका के फैंस बल्कि भंसाली के डायरेक्शन के मुरीद लोगों के लिए भी चौंकाने वाला है।
'हॉलीवुड फीवर' के चलते किया 'गंगूबाई कोठेवाली' से किनारा !
खबर है कि सलमान खान की फिल्म भारत से किनारा करने के बाद पिग्गी चॉप्स ने एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट को बाय-बाय कह दिया है । ये प्रोजेक्ट हैं संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म 'गंगूबाई कोठेवाली'। कुछ समय पहले खबरें आई थी किं, प्रियंका और भंसाली एक साथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली करने वाले हैं, लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking की वजह से भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है ।
खबरें तो यहा तक है कि प्रियंका के इस फैसले से संजय लीला भंसाली भी बेहद शॉक्ड है, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है ।
हालाकि प्रियंका के पास अभी भी सोनाली बोस की एक फिल्म का ऑफर है, लेकिन प्रियंका जिस कदर आप अपने हॉलीवुड फितूर के चलते बार-बार अनप्रोफेशनल रवैया अपना रही है, कहीं ऐसा न हो लोग आपके इंकार से पहले आपको लेने से बचने लगें। अगर ऐसा हुआ, तो ये उनके फिल्मी करियर के लिए अच्छा नही होगा ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म भारत की टीम ने कहा, अनप्रोफेशनल हैं प्रियंका चोपड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका-निक की हुई सगाई! फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ने बताई असल वजह
दैनिक भास्कर हिंदी: 36 साल की हुईं देसी गर्ल, बरेली से न्यूयॉर्क तक यूं तय किया सफर
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए दीपिका से क्यों नाराज हैं भंसाली