जादूगर बनीं सोनाक्षी, डांस के हर मूव पर निकाल रहीं आग, देखें Video
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सबको खामोश करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी दबंग गर्ल भी कर रही हैं सबको खामोश, और हर डांस मूव के साथ दिखा रही हैं जादूगरी। ‘दिल डिस्को-डिस्को’ गाने पर आग बरसाने वाला ये वीडियो सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर की है। अपने डांस मूव्स के साथ कैसे कर रहीं हैं ये जादूगरी , हम आपको बताते हैं।
दरअसल एक नयी एप ने सभी बॉलीवुड स्टार्स को अपना दीवाना बना रखा है, जिसमें हर मूवमेंट के साथ आग के गोले और दिल, और कई सारी इमोजी आपके सिम्पल मूव्स को बना देते हैं दिलचस्प और घर बैठे ही आप बन जाते हैं सुपरहीरो । इस एप की दीवानी सिर्फ सोनाक्षी नहीं बल्कि परिणीति, शाहिद, सिद्धार्थ ने भी इस एप को इस्तेमाल किया है।
उसी के इस्तेमाल से सोनाक्षी ने ये वीडियो बनाकर एक अलग ही अंदाज में आज रिलीज होने वाली फिल्म #A Gentleman के लिए सिद्धार्थ और जैक्लीन को दे रहीं हैं बधाई ,देखें वीडियो।
Created On :   25 Aug 2017 9:56 AM IST