ऋतिक को बहन पश्मिना के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व

Hrithik proud of sister Pashminas Bollywood debut
ऋतिक को बहन पश्मिना के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व
ऋतिक को बहन पश्मिना के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और ऋतिक ने शुक्रवार को इस नवोदित अभिनेत्री के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द दोहराए।

पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं।

ऋतिक लिखते हैं, तुम पर बेहद गर्व है पश्मिना। तुम एक बेहद ही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है। तुम अपने व्यक्तित्व व गर्मजोशी भरे व्यवहार से जहां भी जाती हो, उस जगह को रोशन कर देती हो। कभी-कभार मुझे आश्चर्य होता है कि तुम्हारे अंदर यह मैजिक आया कहां से, लेकिन अधिकतर समय मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया।

पश्मिना के पास रंगमंच पर काम करने का अनुभव रहा है। वह द जेफ गोल्डबर्ग द्वारा द एम्पोर्टन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट के प्रोडक्शन में भी काम कर चुकी हैं।

Created On :   29 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story