नीदरलैंड में दोबारा रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म सुपर 30
- नीदरलैंड में दोबारा रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म सुपर 30
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 नीदरलैंड में दोबारा रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक पेज से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है, जिसमें लिखा है, नीदरलैंड एक बार फिर से हकदारों का स्वागत कर रहा है! यहां के सिनेमाघरों में छह अगस्त को इसे रिलीज किया जा रहा है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म का सह-निर्माण किया है और इसी कंपनी के द्वारा ही फिल्म को नीदरलैंड में दोबारा रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म के मुख्य कलाकार इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूज को रीपोस्ट करते हुए लिखा, यस्ससस!!
विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी और उनके द्वारा संचालित संस्थान सुपर 30 पर आधारित है।
मृणाल ठाकुर सह-अभिनीत इस फिल्म ने हाल ही में अपने एक साल पूरे किए।
Created On :   31 July 2020 7:00 PM IST