सीजन 3 के साथ कहने को हमसफर हैं की वापसी

Humsafar is back to say with season 3
सीजन 3 के साथ कहने को हमसफर हैं की वापसी
सीजन 3 के साथ कहने को हमसफर हैं की वापसी

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। रोनित रॉय, गुरदीप कोहली पुंज, मोना सिंह और अपूर्व अग्निहोत्री अभिनीत वेब सीरीज कहने को हमसफर हैं 6 जून से अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है।

रोनित ने इस बारे में कहा, कहने को हमसफर हैं के पहले के दो सीजन काफी रोमांचक रहे और रोहित मेहरा के किरदार को निभाकर मुझे बेहद अच्छा लगा।

उन्होंने कहा, कहने को हमसफर हैंं का तीसरा सीजन मेरे लिए एक शानदार सफर रहा क्योंकि मुझे रोहित मेहरा के अलग-अलग शेड्स का पता लगा, जो शायद उसकी गहरी संवेदनाओं में कहीं समाया रहा होगा। मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि दर्शकों को पहले की तरह ही बेहतर अनुभव होगा।

शो के दूसरे सीजन में इसके तीन मुख्य किरदारों (गुरदीप, मोना और रोनित) को अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर खड़े दिखाया गया।

ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज को अब तक दर्शकों का प्यार मिला।

Created On :   20 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story